ताजा खबर

जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के लिए मांगा 'भारत रत्न'
10-Jan-2026 7:14 PM
जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के लिए मांगा 'भारत रत्न'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के लिए 'भारत रत्न' की मांग की है.

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "भारत रत्न नीतीश कुमार जी.. ये शब्द सुनने में कितना अच्छा लगेगा ना. हमें पूर्ण विश्वास है कि अपने फ़ैसले से सबको चौंका देने वाले माननीय प्रधानमंत्री जी बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भारत रत्न से नवाज़े जाने का फ़ैसला कर एक बार फिर से सबको चौकाएंगे."

नीतीश कुमार फ़िलहाल बिहार के मुख्यमंत्री हैं. 20 नवंबर को उन्होंने दसवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

जीतन राम मांझी भी नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में थे और वो साल 2014-15 में क़रीब 6 महीने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री भी थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट