ताजा खबर

ओडिशा के राउरकेला के पास विमान की क्रैश लैंडिंग, छह लोग घायल
10-Jan-2026 7:13 PM
ओडिशा के राउरकेला के पास विमान की क्रैश लैंडिंग, छह लोग घायल

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बी.बी. जेना ने बताया है कि शनिवार को राउरकेला के पास एक निजी एयरलाइन के छोटे विमान की क्रैश लैंडिंग में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं.

मंत्री के मुताबिक़, इन लोगों को मामूली चोटें आईं और उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि यह विमान ए-1 श्रेणी का नौ-सीटर विमान है.

पीटीआई के मुताबिक़, विमान में छह यात्री सवार थे. यह घटना राउरकेला से 10 किलोमीटर दूर जलदा इलाक़े की है.

बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा, "यह विमान भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था. राउरकेला से 10 किलोमीटर पहले इसकी क्रैश लैंडिंग हुई. विमान में चार यात्री और दो क्रू सदस्य थे. सभी सुरक्षित हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट