ताजा खबर
नयी दिल्ली, 26 नवंबर। दिल्ली की एक अदालत ने लाल किले के पास कार में विस्फोट करने वाले उमर-उन-नबी को शरण देने के आरोपी फरीदाबाद निवासी सोयाब को बुधवार को 10 दिनों के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया।
हरियाणा के फरीदाबाद के धौज से गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने सोयाब को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस अदालत में पेश किया।
एनआईए के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने हरियाणा के फरीदाबाद के धौज निवासी सोयाब को दिल्ली में आतंकवादी बम विस्फोट से पहले ‘आतंकवादी उमर-उन-नबी’ को कथित तौर पर सहायता प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एजेंसी ने एक अन्य प्रमुख आरोपी, आमिर राशिद अली को भी पेश किया जिसकी 10 दिन की हिरासत अवधि 27 नवंबर को समाप्त होने वाली थी।
दोनों आरोपियों को प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने सोयाब को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया और जांच एजेंसी को आमिर से सात दिन और पूछताछ करने की अनुमति दे दी।
सोयाब इस मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया सातवां आरोपी है, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा भंडाफोड़ किए गए ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा है। (भाषा)


