ताजा खबर
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में क्या फ़ैसले हुए, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया
27-Nov-2025 9:40 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई फ़ैसले लिए गए हैं.
कैबिनेट की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा है कि 'रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट्स' स्कीम को कैबिनेट में मंज़ूरी मिली है.
अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि स्थायी चुम्बकों का इस्तेमाल एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा सहित कई सेक्टरों में किया जाता है.
अश्विनी वैष्णव ने साथ ही बताया है कि सरकार ने 9,858 करोड़ रुपये की लागत से पुणे मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार को मंज़ूरी दे दी है.
वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के तहत लाइन 4 (खराड़ी-हडपसर-स्वारगेट-खड़कवासला) और लाइन 4ए (नल स्टॉप-वारजे-माणिक बाग) को मंज़ूरी दी गई. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


