ताजा खबर

बिहार: 18वीं विधानसभा का पहला सत्र एक दिसंबर को होगा शुरू
27-Nov-2025 9:37 AM
बिहार: 18वीं विधानसभा का पहला सत्र एक दिसंबर को होगा शुरू

बिहार विधानसभा का सत्र एक दिसंबर से शुरू होकर पांच दिसंबर तक चलेगा.

बिहार विधानसभा सचिवालय ने बताया है कि सत्र की शुरुआत एक दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण से होगी.

अगले दिन यानी दो दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष यानी स्पीकर का चुनाव होगा.

वहीं, तीन दिसंबर को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बिहार विधानमंडल का संयुक्त सत्र होगा, जिसमें राज्यपाल अभिभाषण देंगे.

चार दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सरकार जवाब देगी.

पांच दिसंबर को अनुदान व्यय विवरणी पर वाद-विवाद और मतदान के बाद संबंधित विनियोग विधेयक सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे.

हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जीत हासिल की थी.

एनडीए में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू ने 85 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी के खाते में 89 सीटें गई थीं.

चुनाव में अहम मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच था.

एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) जैसे दल हैं.

वहीं, महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी). कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और तीन वामपंथी दल-सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई(एम-एल) हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट