ताजा खबर

राज्य वेटलैंड प्राधिकरण ने निगम आयुक्त को तलब किया
24-Nov-2025 5:46 PM
राज्य वेटलैंड प्राधिकरण ने निगम आयुक्त को तलब किया

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 24 नवंबर ।
 राज्य वेटलैंड प्राधिकरण ने 1 दिसंबर को निगम आयुक्त को तलब किया है। सदस्य सचिव वी माथेश्वरन ने अपने पत्र में कहा कि करबला तालाब, बूढ़ातालाब, तेलीबांधा, महाराजबंध समेत शहर के अन्य तालाबों के 50 मीटर के दायरे में हो रहे निर्माण पर की गई कार्रवाई पर जवाब लिया जाएगा। यह जांच सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर हो रही है।


अन्य पोस्ट