ताजा खबर

पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाक़ात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
24-Nov-2025 10:46 AM
पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाक़ात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्‍सबर्ग में जी 20 शिखर सम्मेलन से अलग इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाक़ात की.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भारत और इटली ने व्यापार, रक्षा और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने पर चर्चा की. साथ ही 'टेररिज़्म की फंडिंग का मुक़ाबला करने के लिए भारत और इटली ने मिलकर एक योजना' बनाई है.

पीएम मोदी ने मुलाक़ात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई.

उन्होंने लिखा, "भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी लगातार मज़बूत हो रही है और इससे हमारे देशों के लोगों को बहुत लाभ हो रहा है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट