ताजा खबर

अमित शाह ने बताया दिल्ली में पकड़ी गई 262 करोड़ की ड्रग्स
24-Nov-2025 9:16 AM
अमित शाह ने बताया दिल्ली में पकड़ी गई 262 करोड़ की ड्रग्स

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि नई दिल्ली में 262 करोड़ रुपये की मेथामफेटामाइन ड्रग ज़ब्त की गई है.

उन्होंने लिखा, "हमारी सरकार बहुत तेज़ी से ड्रग कार्टेल को ख़त्म कर रही है...नई दिल्ली में 262 करोड़ रुपये कीमत की 328 किलोग्राम मेथामफेटामाइन ज़ब्त करके और दो लोगों को गिरफ़्तार करके एक बड़ी कामयाबी मिली है."

शाह ने इसके लिए एनसीबी (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम को बधाई दी है.

मेथामफेटामाइन एक शक्तिशाली और उत्तेजक नशीला पदार्थ है, जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर असर डालता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट