ताजा खबर
रायपुर, 23 नवम्बर। स्कूल शिक्षा के व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) एवं प्रधानपाठक (माध्यमिक शाला) ई-संवर्ग के लिए ऑनलाइन ओपन काउंसिलिंग जारी है। कल इसका अंतिम दिन होगा।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने बताया कि आज काउंसिलिंग के तीसरे दिन प्रथम पाली में 150 में से 144 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 6 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 155 में से 148 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 7 अनुपस्थित रहे। इसी तरह तीसरे दिन तक कुल 904 अभ्यर्थियों में से 860 ने काउंसिलिंग में भाग लिया, जबकि 44 अनुपस्थित रहे। आज काउंसिलिंग में कुल 49 अभ्यर्थियों ने स्थान चयन से इंकार किया तथा 811 अभ्यर्थियों ने स्वेच्छा से स्थान चयन किया। काउंसिलिंग में कुल 95.13 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
काउंसिलिंग में सम्मिलित सभी व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) एवं प्रधानपाठक (माध्यमिक शाला) ई-संवर्ग को ऑनलाइन ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से मनचाही शालाओं में पदस्थापना हेतु सहमति पत्र प्रदान किए गए।


