ताजा खबर

स्मृति मंधाना ने पिता की तबीयत ख़राब होने की वजह से अपनी शादी टाली
23-Nov-2025 6:57 PM
स्मृति मंधाना ने पिता की तबीयत ख़राब होने की वजह से अपनी शादी टाली

FACEBOOK/SMIRITI MANDHANA


भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहीन मिश्रा ने बताया है कि पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी फ़िलहाल टाल दी गई है.

तुहीन मिश्रा ने बताया कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत ख़राब होने के कारण ये तय किया गया है.

उन्होंने कहा, "आज सुबह जब स्मृति के पापा श्रीनिवास मंधाना नाश्ता कर रहे थे, तब उनकी तबीयत ख़राब होने लगी थी. हमने थोड़ी देर इंतज़ार किया, लेकिन तबीयत और बिगड़ने लगी, तो उनको हॉस्पिटल ले जाया गया है, अभी वो अंडर ऑब्ज़रवेशन हैं."

तुहीन मिश्रा ने कहा, "स्मृति मंधाना ने तय किया है कि जब तक उनके पापा ठीक नहीं हो जाते हैं, तब तक शादी पोस्टपोन रहेगी."

स्मृति मंधाना की शादी रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट