ताजा खबर

भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाणपत्र की शिकायत, जांच
23-Nov-2025 6:51 PM
भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के खिलाफ  फर्जी जाति प्रमाणपत्र की शिकायत, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/अंबिकापुर, 23 नवंबर। भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले की पड़ताल शुरू हो गई है। इस कड़ी में जिला जाति प्रमाणपत्र समिति ने 27 तारीख को विधायक को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

श्रीमती पोर्ते बलरामपुर जिले की प्रतापपुर सीट से पहली बार विधायक चुनकर आई हैं। खास बात ये है कि चुनाव के दौरान कभी जाति प्रमाणपत्र को लेकर कोई चर्चा नहीं थी।

विधायक बनने के साल भर बाद श्रीमती पोर्ते की जाति प्रमाणपत्र को फर्जी बता कर अलग अलग स्तरों पर शिकायत हुई थी। मामला हाईकोर्ट भी गया। कोर्ट ने धन सिंह धुर्वे की याचिका पर प्रकरण पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पूरे मामले पर अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय जाति सत्यापन समिति ने भाजपा विधायक को तलब किया है। विधायक श्रीमती पोर्ते को स्थाई जाति प्रमाणपत्र के साथ ही पूर्वजों के राजस्व संबंधी अभिलेख, शालेय दाखिल पंजी, निवास संबंधी सारे दस्तावेज 27 तारीख को व्यक्तिगत अथवा शालेय पंजी के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा है।


अन्य पोस्ट