ताजा खबर

बाइक चालक को बचाते पलटी गाड़ी, बाल-बाल बचे यात्री
23-Nov-2025 5:04 PM
बाइक चालक को बचाते पलटी गाड़ी,  बाल-बाल बचे यात्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 नवंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में रविवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार बाइक चालक को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई। घटना के दौरान गाड़ी में बैठे लोग बाल बाल बच गए, जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला।

 रविवार की दोपहर को बस्तर की ओर से आ रही एक ट्रेवेलर गाड़ी एनएच-30 पर बोरपदर के पास तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया।

आसपास के लोगों ने बताया कि एनएच—30 पर बोरपदर के पास एक बड़ा सडक़ हादसा हुआ, जिसमें सामने से आ रहे बाइक चालक को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार ट्रैवेलर वाहन अनियंत्रित हो गया और सडक़ के बीचों-बीच जाकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसा गंभीर होने के बावजूद किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में मदद की।।

ज्ञात हो कि शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया था। इस हादसे में मेकाज में फाइनल ईयर में पढ़ रहे चिकित्सा छात्र-छात्रा की मौत हो गई थी।


अन्य पोस्ट