ताजा खबर
फुटबॉल खेलते गिरा, 9वीं के छात्र की मौत
23-Nov-2025 5:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 नवंबर। आज सुबह सुकमा जिले में कक्षा 9वीं में पढऩे वाला छात्र मैदान में फुटबॉल खेलने के दौरान गिर गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।
रविवार को सुकमा जिले के छिंदगढ़ मैदान में आत्मानंद स्कूल के कक्षा 9वीं में पढऩे वाला छात्र मोहम्मद फैजल रोज की तरह फुटबॉल खेलने के लिए मैदान में आया हुआ था, जहां खेलने के दौरान अचानक से मैदान में गिर कर बेहोश हो गया। अन्य साथियों ने उसे छिंदगढ़ अस्पताल लाया, जहां इलाज से पहले ही छात्र ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पीएम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
घटना की जानकारी लगते ही साथियों के साथ ही स्कूल प्रबंधन में शोक की लहर दौड़ गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


