ताजा खबर

व्यापारी के कब्जे से 1 लाख रुपये से अधिक का 75 कट्टी धान जब्त
23-Nov-2025 11:49 AM
व्यापारी के कब्जे से 1 लाख रुपये से अधिक का 75 कट्टी धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 23 नवंबर। धान खरीदी सीजन अब पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। लगभग सभी उपार्जन केंद्र खुल गए हैं और किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने पहुंच रहे हैं। इसी बीच कोचिया और दलाल किस्म के व्यापारी भी अनुचित कमाई के लिए सक्रिय हो गए हैं। ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन की निगरानी टीम ने शनिवार को चकरभाठा क्षेत्र में छापेमारी कर व्यापारी सुरेश पंजवानी उर्फ धान वाला के कब्जे से 75 कट्टी अवैध धान बरामद किया।
जब्त धान की कुल मात्रा करीब 30 क्विंटल है, जिसकी सरकारी कीमत 1 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जांच के दौरान व्यापारी कोई भी कागज या वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। टीम को संदेह है कि यह धान किसी सोसाइटी में सांठगांठ कर खपाने की तैयारी में था। प्रशासन ने समय रहते धान जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे अवैध खरीद-बिक्री की कोशिशें नाकाम हो गईं। कार्रवाई एसडीएम बिल्हा के निर्देशन में की गई। इसमें तहसीलदार बोदरी, खाद्य निरीक्षक और मंडी विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। मंडी अधिनियम के तहत व्यापारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट