ताजा खबर
बिहार के मंत्री बने उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ने पद संभालने के दौरान क्या बातें कहीं
23-Nov-2025 10:03 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कोटे से पंचायती राज मंत्री बने दीपक प्रकाश ने शनिवार को पदभार संभाला. दीपक राज्यसभा सांसद और आरएलएम के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं.
पदभार संभालते हुए उन्होंने कहा, “चल रही योजनाओं, उनके लागू होने और आगे की नई योजनाओं पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा हुई.”
उन्होंने बताया कि उन्होंने नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
उन्होंने आगे कहा, “कई जगहों पर पंचायत राज भवन के निर्माण में काम की क्वालिटी को लेकर सवाल उठे हैं. इसलिए काम की गुणवत्ता की निगरानी के लिए पंचायत स्तर पर अलग-अलग दलों के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई जाएगी और ये कमेटी लोकतंत्र को मज़बूत करने में इन प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी.” (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


