ताजा खबर

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद वाले बयान पर विवाद
23-Nov-2025 10:01 AM
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद वाले बयान पर विवाद

तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने शुक्रवार को एएनआई से बात करते हुए कहा था कि वो 6 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हैं और इसे पूरा होने में तीन साल का वक़्त लगेगा.

उनके इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जो बंगाल में पहले कभी नहीं हुआ, वो अब होने लगा है.

उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ख़ुद को बीजेपी से ज़्यादा हिंदू-प्रेमी दिखाने के लिए टेम्पल पॉलिटिक्स खेल रही हैं. इसलिए उनके बाक़ी नेताओं को कुछ करना पड़ रहा है, और वो बाबरी मस्जिद बनाने की बात कर रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा कि "मंदिर बने या मस्जिद, हमें कोई आपत्ति नहीं है. मगर चुनाव में समर्थन पाने के लिए मंदिर या मस्जिद की बात करना सही नहीं है."

विधायक कबीर के इस बयान पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि "टीएमसी के नेता सिर्फ़ बातें करते हैं. पहले उन्हें ऐसा करने दीजिए, फिर मैं इस पर बोलूंगा, शायद वो विभाजन की राजनीति के लिए ऐसा कर सकते हैं."

वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि टीएमसी के पास कोई काम नहीं, इसलिए वो ध्रुवीकरण में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि "ममता बनर्जी अपने विधायक से बाबरी मस्जिद की नींव 6 दिसंबर को डलवा रही हैं और वो तनाव पैदा करना चाहती हैं, बाबर के नाम पर कुछ नहीं होना चाहिए, वो हमलावर था." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट