ताजा खबर

ट्रक की ठोकर, चिकित्सा छात्र-छात्रा की मौत, चालक गिरफ्तार
22-Nov-2025 5:30 PM
ट्रक की ठोकर, चिकित्सा छात्र-छात्रा की मौत, चालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 नवंबर।
शनिवार की दोपहर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में पढऩे वाले 2 एमबीबीएस विद्यार्थियों को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छात्रा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही सीनियर डॉक्टरों से लेकर सहपाठियों का अस्पताल आना शुरू हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

एमबीबीएस वर्ष 2021 के छात्र अंकित दानी  सेक्टर 7 भिलाई नगर जिला दुर्ग व आली श्रीवास्तव रायपुर शनिवार की दोपहर को जगदलपुर से डिमरापाल की ओर बाइक में आ रहे थे, तभी अचानक हाइवे इन ढाबा के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में छात्र अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आली दूर जा गिरी, वहीं ट्रक चालक ने बाइक को अपने साथ घसीटते हुए 100 मीटर आगे ले जाकर रोक दिया।

 

आसपास के लोगों ने दोनों को मेकाज पहुंचाया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू भी मौके पर आ पहुंचे। यहां काफी देर तक चले इलाज के बाद छात्रा की मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस व एमबीबीएस छात्रों का अस्पताल आना शुरू हो गया।


अन्य पोस्ट