ताजा खबर

उरला में दूध वाले को ट्रक ने रौंदा मौत
20-Nov-2025 7:51 PM
उरला में दूध वाले को ट्रक ने रौंदा मौत

रायपुर, 20 नवंबर। राजधानी के उरला क्षेत्र में गुरूवार  दोपहर एक  सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक युवक दूध बेच कर घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे के तुरंत बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने युवक की मौत पर गहरा आक्रोश जताया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सड़क पर वाहन चालकों की लापरवाही और तेज गति के कारण रोजाना ऐसे हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं पर कड़ाई से कार्रवाई की मांग की।


अन्य पोस्ट