ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 नवंबर। कोनी थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसा न देने पर बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 78 वर्षीय बुजुर्ग पिता से न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उनकी किराना दुकान में आग भी लगा दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम जलसों के रहने वाले 78 वर्षीय लल्लू लाल श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा राजेश श्रीवास्तव शराब पीने का आदी है। 17 नवंबर की शाम चार बजे राजेश ने पिता से शराब और बाइक मरम्मत के लिए पैसे मांगे। पिता ने 500 रुपये दे दिए, लेकिन इससे वह संतुष्ट नहीं हुआ।
कुछ देर बाद राजेश अपने दोस्त मुरली तिर्की के साथ दोबारा घर आया और शराब के लिए और पैसा मांगने लगा। मना करने पर दोनों ने बुजुर्ग को गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। आरोपियों ने गुस्से में आकर लल्लू लाल श्रीवास्तव की किराना दुकान में आग लगा दी। दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने राजेश श्रीवास्तव (45) और उसके साथी मुरली तिर्की (35) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
कोनी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 333, 119(1), 326(जी), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।


