ताजा खबर

माना एयरपोर्ट में समस्या दिल्ली उड़ान भुवनेश्वर भेजी गई
20-Nov-2025 10:24 AM
माना एयरपोर्ट में समस्या दिल्ली उड़ान भुवनेश्वर भेजी गई

रायपुर, 20 नवंबर। दिल्ली से रायपुर आ रहे विमान की माना एयरपोर्ट में लैंडिंग नहीं हो सकी। तकनीकी कारणों से उसे भूवनेश्वर भेजा गया। यह तकनीकी दिक्कत रायपुर एयरपोर्ट पर ही आई है। इसमें सुधार किया जा रहा है। फिलहाल उड़ाने स्थगित की गई या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं सुबह की उड़ानों के यात्री परेशान हैं।


अन्य पोस्ट