ताजा खबर

राहुल गांधी के ख़िलाफ़ रिटायर्ड अफ़सरों के खुले ख़त पर कांग्रेस ने क्या कहा?
20-Nov-2025 9:35 AM
राहुल गांधी के ख़िलाफ़ रिटायर्ड अफ़सरों के खुले ख़त पर कांग्रेस ने क्या कहा?

देश के जाने-माने 272 लोगों की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना वाले खुले ख़त पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इसे पूरी तरह से प्रायोजित पत्र बताया और कहा, “हर कोई इसे समझ सकता है. आप हस्ताक्षरकर्ताओं को देख सकते हैं. एक कैबिनेट मंत्री की पत्नी भी हस्ताक्षरकर्ताओं में से एक हैं."

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने देश के सामने तथ्य और सबूत पेश किए कि कैसे चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलीभगत कर रहा है और मतदाता सूची में व्यापक तौर पर तिकड़म कर रहा है.”

उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग को सवालों के जवाब देने चाहिए लेकिन ऐसा लगता है कि किसी अदृश्य ताक़त की ओर से सवाल पूछे जा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारे देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए चुनावी प्रक्रिया का निष्पक्ष होना और सभी सवालों के जवाब देना ज़रूरी है.”

उन्होंने आरोप लगाया, “मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार सीईसी के रूप में काम करन के बजाय बीजेपी के पन्ना प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं.”

कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि “उन्हें (चुनाव आयोग) राहुल गांधी की ओर से पेश सबूतों पर जवाब देना चाहिए. अगर आप सबूत ख़ारिज़ करते हैं तो आपको इसका आधार देना चाहिए.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट