ताजा खबर
रायपुर, 20 नवंबर। थाना कबीर नगर के हीरापुर सतनामी बस्ती में सोमवार दोपहर एक सौतेले पिता ने दो वर्ष के बच्चे की हत्या कर दी। वह अपने और पत्नी के बीच से बच्चे को हटाना चाहता था। पुलिस ने मां और सौतेले पिता को धारा - 103(1), 238,3(5) BNS के तहत गिरफ्तार किया है।
18 नवंबर को कंट्रोल रूम की सूचना पर एम्स अस्पताल पहुंचकर मृतक प्रशांत सेन पिता शत्रुघन सेन उम्र 2 वर्ष 7 माह निवासी हीरापुर सतनामी पारा रायपुर के शव का पंचनामा कार्रवाही बाद शव का पीएम कराया । डॉक्टरों ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में अननेचुरल डेथ (हत्या सम्बंधी) बताया था।इस पर से अपराध कायम कर पुलिस जांच शुरू की। माता पिता और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर करने पर पता चला कि सौतेले पिता द्वारा माँ के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की नीयत से पिछले 15 दिनों से लगातार हाथ मुक्का से मारपीट कर रहा था। सोमवार को भी मारपीट में नाक में सीने में पेट पर अंदरूनी चोट आने से मृत्यु हो गई । इसे दोनों ने स्वीकार किया है एवम शव निरीक्षण घटनास्थल निरीक्षण गवाहों के बयान पर आरोपी आकिब कुरेशी द्वारा प्रशांत सेन की हत्या करने और माँ रेशमी ताम्रकार पति शत्रुघन सेन द्वारा घटना को छिपाने के अपराध में गिरफ्तार किया गया।
नाम आरोपियान -01) आकिब खान पिता वकील कुरेशी उमर 24 वर्ष पता अक्सा मस्जिद के पास थाना मोहन नगर जिला दुर्ग हाल पता हीरापुर सतनामी पारा थाना कबीर नगर रायपुर
02) रेशमी ताम्रकार पति शत्रुघ्न सेन उम्र 24 वर्ष पता हीरापुर सतनामी पारा थाना कबीर नगर रायपुर


