ताजा खबर

नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद
20-Nov-2025 9:05 AM
नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे.

बुधवार को एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने शाम को राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से मुलाक़ात की.

एनडीए के अन्य नेताओं के साथ नीतीश कुमार ने बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश किया.

बिहार में नई एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह बुधवार शाम को ही पटना पहुंच चुके हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट