ताजा खबर

ईओडब्ल्यू की टीमें लौटीं,आर.आई. प्रमोशन घोटाले में बड़ी तादाद में जब्तियां
19-Nov-2025 10:37 PM
ईओडब्ल्यू की टीमें लौटीं,आर.आई. प्रमोशन घोटाले में बड़ी तादाद में जब्तियां

रायपुर, 19 नवंबर। आर.आई. प्रमोशन घोटाला प्रकरण में दिन भर चली छापेमारी के बाद ईओडब्ल्यू की सभी 19 टीमें लौट आईं हैं। सभी ने आईजी अमरेश मिश्रा को रिपोर्ट कर दिया है। टीमों ने 7 जिलों के 19 ठिकानों को घेरा था। इसमें आर‌आई पदोन्नति परीक्षा संचालन समिति के अंतर्गत प्रश्न पत्र मुद्रण एवं वितरण कार्य में लगे हुए अधिकारी/कर्मचारी तथा प्रमोशन दिलाने के लिये लायजनिंग कार्य में लगे हुए राजस्व अधिकारियों के निवास स्थानों/परिसर शामिल हैं।
 
इनमें रायपुर में 10, गरियाबंद में 01, बेमेतरा में 01, बिलासपुर में 01, कांकेर में 01, बस्तर में 01, सरगुजा में 01 शामिल हैं 
 
तलाशी में उनके निवास/परिसरों से डिजिटल साक्ष्य, लेनदेन संबंधी एग्रीमेंट तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।ब्यूरो ने  राजस्व विभाग की शिकायत पर धारा-7 सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 एवं 420, 467, 468, 471, 120बी भा.द.वि. दिनांक 18.11.2025 को पंजीबद्ध किया था ।

अन्य पोस्ट