ताजा खबर
ई समीक्षा और डिजिटल सेक्रेटरियट के सभी पत्राचार अब सुशासन अभिसरण विभाग से
19-Nov-2025 9:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 नवंबर। साप्रवि ने आज सभी विभाग प्रमुखों, कमिश्नर कलेक्टरों और जिला पंचायत सीईओ को पत्र भेजा है। इसे ई समीक्षा, लोक सेवा गारंटी,और डिजिटल सेक्रेटरियट से संबंधित सभी पत्राचार अब सुशासन एवं अभिसरण विभाग से करने कहा है। इस संबंध में सरकार ने कार्य आबंटन नियम में भी संशोधन किया है।यह संशोधन 8 अक्टूबर को सचिव पी अन्बलगन के हस्ताक्षर से राजपत्र में प्रकाशित किया जा चुका है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


