ताजा खबर

स्थगित काउंसलिंग 21 से 24 तक निरंतर होगी
19-Nov-2025 9:08 PM
स्थगित काउंसलिंग 21 से 24 तक निरंतर होगी

प्राचार्य पदोन्नति फोरम की स्कूल शिक्षा मंत्री से सार्थक चर्चा

रायपुर, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति फोरम की स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से दुर्ग निवास पर ई संवर्ग के पदोन्नत प्राचार्य की स्थगित हुई काउंसलिंग पर  चर्चा हुई। इसमें फोरम ने काउंसलिंग की धीमी प्रक्रिया पर चिंता जताते हुए कहा कि 30 नवंबर अवकाश का दिन है अतः नवंबर में सेवानिवृत हो जाने वाले 54 पदोन्नत प्राचार्य कार्यभार ग्रहण करने से वंचित हो जाएंगे। स्कूलशिक्षा मंत्री ने इस बात की संज्ञान में लेते हुए स्थगित काउंसलिंग प्रक्रिया को 21 से 24 नवंबर तक निरंतर काउंसिलिंग कर आदेश जारी करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि 1478 पदोन्नत प्राचार्य  की पद स्थापना हेतु 17 नवंबर  को होने वाली काउंसलिंग एक दिन पहले स्थगित हो गई थी।स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि अनिल शुक्ला,राकेश शर्मा,आर के झा,श्याम कुमार वर्मा एवं मलखम वर्मा ने मंत्री  के प्रति आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट