ताजा खबर

संपत्ति की गाइडलाइन दरें जारी
19-Nov-2025 8:10 PM
संपत्ति की गाइडलाइन दरें जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 नवंबर। सरकार ने संपत्ति के बाजार मूल्य के निर्धारण के नए मानक दरें जारी कर दी है। ये दरें गुरुवार से लागू हो जाएंगी। बताया गया कि मानक दरों में वृद्धि की गई है।

सरकार के महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के कार्यालय ने सभी जिलों  के लिए गाइडलाइन दरें साझा की है। केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक में गाइडलाइन दरों का पुनरीक्षण किया गया है। अब 20 नवंबर से बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांत वर्ष 2025‑26 के लिए नई गाइडलाइन दरें प्रभावशील होंगी।


अन्य पोस्ट