ताजा खबर
पोरवाल किचन को निगम ने सील किया
19-Nov-2025 8:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 नवंबर। जोन 3 के वार्ड 12 अंतर्गत अनुपम नगर में पोरवाल किचन को निगम ने सील किया। इससे पहले निगम को शिकायत मिली थी कि इसके संचालक बिना किसी वैध दस्तावेज के व्यवसायिक उपयोग कर रहे थे। मौके पर जांच करने पर जनशिकायत सही मिली ।
जोन कमिश्नर के निर्देश पर तत्काल सीलबंद कर दिया गया । यह कार्रवाई ईई सुशील मोडेस्टस, एई नरेश साहू, अक्षय भारद्वाज, राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र नियाल की उपस्थिति में की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


