ताजा खबर
रायपुर, 19 नवंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा ने शीतकालीन सत्र की 4 बैठकों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहले दिन 14 दिसंबर रविवार को छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 पर चर्चा होगी। उसके बाद 15-17 दिसंबर तक नियमित सत्र होगा। 15 दिसंबर को सीएम साय, मंत्री रामविचार नेताम, लखन देवांगन, लक्ष्मी राजवाड़े, गुरु खुशवंत प्रश्न काल का सामना करेंगे। 16 दिसंबर को प्रश्न काल में अरूण साव, दयालदास बघेल, टंक राम वर्मा, राजेश अग्रवाल की बारी होगी। 17 दिसंबर को अंतिम दिन मंत्री विजय शर्मा, केदार कश्यप, ओपी चौधरी और गजेंद्र यादव प्रश्नों के उत्तर देंगे। इस सत्र में सरकार पहला अनुपूरक बजट, बहुप्रतीक्षित धर्मांतरण रोधी विधेयक समेत कुछ और विधेयक पारित कराएगी। इस, सत्र में तीन नए मंत्री गजेंद्र यादव, गुरू खुशवंत और राजेश अग्रवाल पहली बार प्रश्न काल का सामना करेंगे। वे मानसून सत्र के बाद मंत्री बनाए गए थे।


