ताजा खबर

एक दिसंबर से दो दिन अटेंडेंस देना होगा अफसर-कर्मियों को
19-Nov-2025 5:47 PM
एक दिसंबर से दो दिन अटेंडेंस देना होगा अफसर-कर्मियों को

मंत्रालय में बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रणाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 नवंबर। मंत्रालय के सभी विभागों में एक दिसंबर से बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया है। अधिकारी-कर्मचारियों को दो बार उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी मंत्रालय विभागों में आधार‑आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (AEBAS) लागू करने की घोषणा के बारे में जानकारी साझा की है।

एक दिसंबर 2025 से मंत्रालय में AEBAS के माध्यम से उपस्थिति अनिवार्य होगी; 1 जनवरी 2026 से इसे सभी संचालनालयों-विभागाध्यक्ष कार्यालयों में विस्तारित किया जाएगा। कर्मचारी को रोज़ाना दो बार (IN और OUT) उपस्थिति दर्ज करनी होगी, जिसके लिए मोबाइल ऐप पर फेसियल ऑथेंटिकेशन या प्रवेश द्वार पर स्थापित आधार‑सक्षम बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग किया जा सकता है।  मुख्य सचिव विकास शील ने समयपालन को प्राथमिकता दिया है और अनुपालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी प्रवेश द्वारों पर उपकरण स्थापित कर नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है, जिससे प्रणाली का सुगम संचालन सुनिश्चित हो सके।


अन्य पोस्ट