ताजा खबर

नक्सल ऑपरेशन में शामिल बालाघाट का इंस्पेक्टर शहीद
19-Nov-2025 2:40 PM
नक्सल ऑपरेशन में शामिल बालाघाट का इंस्पेक्टर शहीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर।
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पुलिस अनुभाग के बोरतलाव क्षेत्र के कनघुर्रा के जंगल में बुधवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बालाघाट के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया। शहीद इंस्पेक्टर का नाम आशीर्ष शर्मा बताया जा रहा है। वह नक्सल अभियान  के लिए गठित बालाघाट के हॉकफोर्स का अफसर था। आशीष शर्मा को पैर और पेट में गोली लगी थी। घायल होने के बाद उसे बोरतलाव लाया गया, जहां  एक मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार से बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

मिली जानकारी के मुताबिक राजनंादगांव और बालाघाट और खैरागढ़ जिले की एक संयुक्त टीम कनघुर्रा के जंगल में गश्त करते हुए आगे बढ़ रही थी। इस बीच आज सुबह नक्सलियों की ओर से हुई फायरिंग में इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को दो गोली लगी।  घायल होने के बाद इंस्पेक्टर को बोरतलाव लाया गया। इधर डोंगरगढ़ से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने इंस्पेक्टर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलने के बाद राजनंादगांव रेंज आईजी अभिषेक शांडिल्य और एसपी अंकिता शर्मा के अलावा अन्य अफसर घटनास्थल की ओर रवाना हुए। उधर बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा के अलावा बैहर एएसपी, लॉजी एसडीओपी समेत अन्य प्रमुख अफसर मौके पर पहुंचे।

 

बताया जा रहा है कि शहादत की घटना से दोनों राज्यों के पुलिस विभाग में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि शहीद निरीक्षक आशीष शर्मा मूलत: मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर जिले के रहने वाले हैं। नक्सल मोर्चे में बेहतर कार्य करने के चलते उन्हें 2 बार वीरता पदक से नवाजा गया था। शहादत की घटना के बाद  कनघुरा के जंगल में अभी भी फोर्स तैनात है। गौरतलब है कि साल 2023 के फरवरी माह में भी बोरतलाव थाना के दो सिपाहियों की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। करीब दो साल बाद हिंसक घटना को अंजाम देकर नक्सलियों ने अपनी आमद दर्ज करई है।


अन्य पोस्ट