ताजा खबर

23–24 नवंबर को मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द
19-Nov-2025 2:00 PM
23–24 नवंबर को  मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द

हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन में आरयूबी निर्माण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 19 नवंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग नंबर 394 पर रोड अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। किमी 785/23-25 पर बॉक्स पुशिंग और रिलीविंग गर्डरों के लॉन्च की तैयारी के चलते 20, 22 और 23 नवंबर को विभिन्न लाइनों पर ब्लॉक लागू होगा।

20   नवंबर को डाउन लाइन पर 3 घंटे 30 मिनट तथा 22 व 23 नवंबर को अप और मिडिल लाइन पर 4 घंटे का ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक रहेगा। इसके कारण 23 नवंबर को 68728 रायपुर–बिलासपुर मेमू,  68719 बिलासपुर–रायपुर मेमू, 68733 गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू,  68734 बिलासपुर–गेवरा रोड मेमू,  58203 कोरबा–रायपुर पैसेंजर तथा 23 नवंबर – 58205 रायपुर–इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी

24   नवंबर को 58206 इतवारी–रायपुर पैसेंजर व 58202 रायपुर–बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

इसके अलावा 20 व 23 नवंबर को 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू बिलासपुर में ही समाप्त होगी। बिलासपुर–गोंदिया खंड पर यह सेवा रद्द रहेगी। 20 व 23 नवंबर को ही 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू गोंदिया के बजाय बिलासपुर से चलेगी। गोंदिया–बिलासपुर सेक्शन में यह ट्रेन रद्द रहेगी।


अन्य पोस्ट