ताजा खबर

नाबार्ड सम्मेलन में केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू, कहा- छत्तीसगढ़ बनेगा सहकारिता का आदर्श राज्य
19-Nov-2025 11:54 AM
नाबार्ड सम्मेलन में केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू, कहा- छत्तीसगढ़ बनेगा सहकारिता का आदर्श राज्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 नवंबर। नाबार्ड द्वारा आयोजित सहकारिता सम्मेलन में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि सहकारिता मॉडल आज ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक समावेशी विकास की सबसे मजबूत कड़ी बन चुका है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ देश का आदर्श सहकारिता राज्य बनेगा।

अपने संबोधन में साहू ने कहा कि सहकारी संस्थाएं स्थानीय स्तर पर पारदर्शिता, सहभागिता और सामूहिक प्रगति को सुनिश्चित करती हैं। पंचायत से लेकर शहरी निकायों तक इनकी सक्रियता विकास योजनाओं को गति देती है। उन्होंने नाबार्ड द्वारा राज्य में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि डिजिटल रूप से सशक्त सहकारी समितियां ग्रामीण सेवा तंत्र को अधिक कुशल बना रही हैं।

सहकारिता सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण, डिजिटलीकरण और ग्रामीण आजीविका संवर्धन को बढ़ावा देना है। इसमें कृषि विश्वविद्यालयों, वित्तीय संस्थानों, सहकारी विभाग और विभिन्न सरकारी इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सम्मेलन के बाद राज्य मंत्री साहू ने आजीविका एवं नवाचार प्रदर्शनी का भ्रमण किया, जहां महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, कृषि नवाचार और डिजिटल सुविधा से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किए गए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मंच न केवल ग्रामीण आजीविका तंत्र को मजबूत बनाते हैं, बल्कि शहरी समुदायों के लिए भी नए विकास विकल्प खोलते हैं।


अन्य पोस्ट