ताजा खबर

मुठभेड़ में आईईडी एक्सपर्ट नक्सली समेत 7 ढेर
19-Nov-2025 11:41 AM
मुठभेड़ में आईईडी एक्सपर्ट नक्सली समेत 7 ढेर

आंध्रप्रदेश सीमा पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ संवाददाता 
सुकमा,19 नवंबर।
आंध्र प्रदेश सीमा पर मुठभेड़ में आईईडी एक्सपर्ट शंकर समेत 7 नक्सली मारे गए। छत्तीसगढ़ में सभी बारूदी सुरंग विस्फोट के लिए जिम्मेदार था।
माओवादी आईईडी विशेषज्ञ मेट्टूरु जोगाराव, जो अपने उपनाम टेक शंकर के नाम से ज्यादा प्रसिद्ध थे, बुधवार सुबह अल्लूरी सीतारामा राजू जिले के जीएम वलसा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में मारे गए।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) महेश चंद्र लड्डा ने बताया कि इस ऑपरेशन में चार पुरुष और तीन महिलाएं मारे गए। क्षेत्र में हथियारबंद माओवादी कैडरों की गतिविधियों की विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षा बल जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।
टेक शंकर लंबे समय से आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी से जुड़े हुए थे और संगठन में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने की अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों में माओवादियों द्वारा लगाए गए अधिकांश बारूदी सुरंगों को बनाने में उनका हाथ था।


अन्य पोस्ट