ताजा खबर

एसीबी ईओडब्ल्यू की छापेमारी, आर‌आई पदोन्नति धांधली मामला
19-Nov-2025 8:51 AM
 एसीबी ईओडब्ल्यू की छापेमारी, आर‌आई पदोन्नति धांधली मामला

रायपुर, 19 नवंबर। प्रदेश भर में एसीबी ईओडब्ल्यू ने छापेमारी की है। आर‌आई पदोन्नति परीक्षा 2024 में धांधली की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है।यह छापेमारी 20 ठिकाने शामिल हैं। पटवारी से आर‌आई बने रायपुर, महासमुंद , गरियाबंद जगदलपुर, बिलासपुर , अंबिकापुर,दुर्ग में यह कार्रवाई जारी है।


अन्य पोस्ट