ताजा खबर

400 यूनिट करना होगा - बैज
18-Nov-2025 9:10 PM
400 यूनिट करना होगा - बैज

रायपुर, 18 नवंबर। सीएम विष्णु देव साय के 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ की घोषणा पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि 400यूनिट बिजली बिल हाफ करना होगा।  बैज ने कहा कि कांग्रेस के  मुख्यमंत्री निवास घेराव की घोषणा से घबरा कर सरकार ने 200यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया है ।लेकिन जब तक 400यूनिट तक बिजली बिल हाफ नहीं होगा तथा बिजली के दाम कम नहीं किया जाएगा कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी ।सरकार 30नवंबर तक बिजली के बढ़े दाम वापस ले तथा 400यूनिट तक  बिजली बिल हाफ करे अन्यथा दिसंबर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा ।


अन्य पोस्ट