ताजा खबर
दिल्ली लाल क़िला धमाका: एनआईए ने हमलावर के एक सहयोगी को गिरफ़्तार किया
17-Nov-2025 9:11 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने बताया है कि 10 नवंबर को लाल क़िले के पास हुए कार बम धमाके के मामले में आत्मघाती हमलावर के एक सहयोगी को गिरफ़्तार किया गया है.
एजेंसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है, "एनआईए ने एक कश्मीरी व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ आतंकी हमले की साज़िश रची."
एजेंसी ने इस अभियुक्त का नाम आमिर राशिद अली बताया है.
एजेंसी के मुताबिक़, हमले में इस्तेमाल की गई कार आमिर राशिद अली के नाम पर रजिस्टर थी. एनआईए ने आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ़्तार किया है.
प्रेस रिलीज़ में लिखा है, "एनआई की जांच से पता चला है कि जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा के रहने वाले अभियुक्त ने कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर आतंकी हमला करने की साजिश रची थी." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


