ताजा खबर

बिहार में सरकार के गठन को लेकर क्या बोली जेडीयू?
17-Nov-2025 9:10 AM
बिहार में सरकार के गठन को लेकर क्या बोली जेडीयू?

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि बिहार में सरकार बनाने के लिए बातचीत चल रही है.

उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

बिहार चुनाव में एनडीए को मिली जीत पर उन्होंने कहा, "मैं एनडीए को मिले इतने बड़े जनादेश के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं. इस जनादेश के साथ अगले पांच वर्षों के लिए हमारी जवाबदेही भी है."

बिहार चुनाव में एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए में बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को पांच सीटों पर जीत मिली है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट