ताजा खबर

मुकेश सहनी का आरोप- 'एनडीए को पैसे के दम पर जनादेश मिला'
17-Nov-2025 8:44 AM
मुकेश सहनी का आरोप- 'एनडीए को पैसे के दम पर जनादेश मिला'

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने आरोप लगाया है कि बिहार में बीजेपी को 'पैसे के दम पर' जीत मिली है.

उन्होंने कहा, "चुनाव में तो हार-जीत होती है. महागठबंधन को सफलता नहीं मिली और एनडीए को सफलता मिली है. हम उनको बधाई देते हैं...लेकिन उनको जनादेश नहीं मिला है, पैसे के दम पर उनको जनादेश मिला है."

मुकेश सहनी ने कहा, "देश का लोकतंत्र ख़तरे में है. बीच चुनाव में अगर किसी को पैसा दिया जाए, तो यह एक बड़ा सवाल है…हम लोकतंत्र को बचाने के लिए मज़बूती से 2029 की तैयारी करेंगे."

उन्होंने ये भी कहा, "सरकार ने जीविका दीदियों को 10 हज़ार रुपये देकर आगे जो 1 लाख 90 हज़ार रुपये देने का वादा किया था, उसे सरकार जल्द से जल्द दे, नहीं तो इसके लिए वे जीविका दीदियों के लिए राज्य में आंदोलन करेंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट