ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 16 नवंबर । गुरु चरण सिंह होरा पीड़ित संघ के परिवार ने रविवार को आजाद चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दे हनुमान चालीसा का पाठ किया ।
ये लोग 19 साल पहले मृत सब्ज़ी बेचने वाली महिला चमारीन बाई सोनकर को जीवित होना बताकर अपने चार भांजो रंजीत, मंजीत इंद्रपाल, हरपाल व ज़ेल में बंद आईएएस अनिल टूटेजा के साले व रिश्तेदारों के नाम पर फ़र्ज़ी दस्तावेज़ तैयार कर चंगोरा भाठा की बेशक़ीमती जमीन रजिस्ट्री कराने के आरोपी गुरु चरण सिंह होरा व उसके रिश्तेदारों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।
इन पीड़ितों ने पिछले दिनों पत्रकार वार्ता में बताया था कि उन लोगों ने चंगोरा भाठा मे 500, 700, 1000 वर्ग फीट भूमि के छोटे टुकड़े अपने मकान बनाने के लिए लिए थे। उक्त भूमि पर गुरु चरण सिंह होरा अपने व अपने गुंडो के माध्यम से मकान निर्माण के लिए जाने पर पत्थरबाजी करवाता है । मकान बनाने के लिए मटेरियल गिराने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है।
इन सब घटनाओं से परेशान पीड़ितो ने थाना सिविल लाइंस मे रिपोर्ट दर्ज करवाया था। इस पर थाना में गुरुचरण सिंह होरा व उसके रिश्तेदारों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज धारा- 420, 467,468, 471 , 506, 34 भा. द. वि. के तहत किया गया है। जिसमें पीड़ितो ने अपना बयान पुलिस अधिकारियों के समक्ष दर्ज करवाने के अलावा ख़रीदी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। इस पर पुलिस से कार्रवाई की अपेक्षा है।


