ताजा खबर
कोलकाता, 16 नवंबर । दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को 30 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की।
भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 35 ओवर में 93 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने चार विकेट लिए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाकर 123 रन की बढ़त हासिल की थी। उसकी तरफ से कप्तान तेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन बनाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी।
भारत दूसरी पारी :
यशस्वी जायसवाल का वेरेने बो यानसन 00
केएल राहुल का वेरेने बो यानसन 01
वाशिंगटन सुंदर का हार्मर बो मारक्रम 31
ध्रुव जुरेल का बॉश बो हार्मर 13
ऋषभ पंत का एवं बो हार्मर 02
रविंद्र जडेजा पगबाधा बो हार्मर 18
अक्षर पटेल का बावुमा बो महाराज 26
कुलदीप यादव पगबाधा बो हार्मर 01
जसप्रीत बुमराह नाबाद 00
मोहम्मद सिराज का मारक्रम बो महाराज 00
शुभमन गिल एब्सेंट हर्ट
अतिरिक्त : 01
कुल योग : 35 ओवर में 93 रन पर सभी आउट
विकेट पतन : 1-0, 2-1, 3-33, 4-38, 5-64, 6-72, 7-77, 8-93, 9-93
गेंदबाजी :
यानसन 7-3-15-2
हार्मर 14-4-21-4
महाराज 9-1-37-2
बॉश 2-0-14-0
मारक्रम 3-0-5-1
(भाषा)


