ताजा खबर

लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के सारे गेट यात्रियों के लिए खोले गए
16-Nov-2025 10:54 AM
लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के सारे गेट यात्रियों के लिए खोले गए

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने जानकारी दी है कि लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के सभी गेट यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं.

इससे पहले शनिवार को डीएमआरसी ने लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो और तीन के खोले जाने की जानकारी दी थी.

सोमवार, 10 नवंबर की शाम लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ था. भारत सरकार ने इसे 'आतंकवादी हमला' बताया था.

इस हमले में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए. इसके बाद से सुरक्षा कारणों की वजह से लाल क़िला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया था.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट