ताजा खबर

यूपी के सोनभद्र में पत्थर की खदान में कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
16-Nov-2025 8:51 AM
यूपी के सोनभद्र में पत्थर की खदान में कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पत्थर की एक खदान में दीवार गिर जाने की वजह से कई लोग दब गए हैं. सोनभद्र के जिलाधिकारी (डीएम) ने बताया कि इन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.

डीएम बीएन सिंह ने बताया, "एक घटना होने की सूचना मिली है, किसी दीवार के गिर जाने से कुछ लोगों के दबे होने की सूचना है. पुलिस-प्रशासन यहां मौक़े पर मौजूद है."

उन्होंने बताया, "फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास अल्ट्राटेक, दुशान और ओबरा पावर कॉर्पोरेशन के माध्यम से किया जा रहा है. एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीम मिर्ज़ापुर से रवाना हो चुकी है."

खदान में फंसे हुए लोगों और हताहतों के आंकड़ों के बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच और उचित कार्रवाई की जाएगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने खदान में क़रीब 10 लोगों के फंसे होने का दावा किया है. वहीं एएनआई ने कहा है कि खदान में क़रीब 15 लोग फंसे हुए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट