ताजा खबर
नया बजट छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047 आधारित होगा
रायपुर, 15 नवंबर। वित्त विभाग ने 2026-2027 के लिए नए बजट के लिए नए सिरे से प्रस्ताव मांगा है। सभी विभागों को भेजे पत्र में 21 नवंबर तक प्रस्ताव अंतिम रूप से मांगे गए हैं।वित्त विभाग ने अपने पत्र में कहा है कि नवीन व्यय के मद को बजट प्रस्ताव में पृथक से भेजे जाएं। राजस्व एवं पूंजीगत व्यय का सही वर्गीकरण दर्शाया जाए। बजट प्रस्ताव तैयार करते समय विभाग अपने लघु अवधि के लक्ष्यों, मध्यम अवधि के लक्ष्यों व दीर्घकालिक लक्ष्र्ध्या को ध्यान में रखते हुए परिणाम (outcome) आधारित बजट तैयार करें। विभाग विशेष रूप से यह सुनिश्चित कर ले कि विभागीय योजनाएं छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047 तथा सतत विकास लक्ष्यों (2030) की पूर्ति हेतु सहायक हो। इन लक्ष्यों के पूर्ति हेतु विभाग आवश्यकतानुसार नवीन योजनाओं को भी प्रस्ताव में शामिल करें। साथ ही ऐसी योजनाओं, जिनके लक्ष्यों में दोहराव हो उनका एकीकरण करते हुए योजनाओं की संख्या सीमित की जाये।
विभागों से कहा गया है कि प्रस्तावों का परीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में बजट प्रस्ताव तैयार कर (नवीन मद के प्रस्ताव सहित) दो प्रतियों में (हार्ड कॉपी में) व सॉफ्ट कॉपी में 21 नवंबर के पूर्व इस विभाग को अनिवार्यतः प्रेषित करें।


