ताजा खबर

मोदी-शाह आ रहे, अगले पखवाड़े भर शहर में सघन जांच करेगी पुलिस
15-Nov-2025 9:44 PM
मोदी-शाह आ रहे, अगले पखवाड़े भर शहर में सघन जांच करेगी पुलिस

आईजी ने ली क्राइम रिव्यू मीटिंग 
 
रायपुर, 15 नवंबर। आईजी अमरेश मिश्रा ने एस‌एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के साथ राजधानी  जिले के समस्त एएसपी सीएसपी डीएसपी  एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली । 
 
बैठक में  मिश्रा ने  वर्षान्त के मद्देनजर लंबित अपराध, मर्ग एवं गुम इंसान के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने, लंबे समय से लंबित शिकायत पत्रों का भी जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये । इसके साथ ही लंबित अपराधों का जल्द से जल्द विवेचना पूर्ण कर  न्यायालय में  चालान पेश करने कहा । साथ ही मासांत रायपुर आ रहे पीएम मोदी,एच‌एम शाह व DG/IG Conference के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा संबंधी अन्य समस्त महत्वपूर्ण पहलुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लगातार जिले में समस्त होटल, लॉज एवं ढ़ाबा की चेकिंग एवं नाकेबंदी के लिये कहा गया। साथ ही रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में बाहरी व्यक्तियों को बारिकी से तस्दीक करने कहा । 
 
इसके साथ ही विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने, असामाजिक तत्वों, निगरानी गुण्डा, बदमाशों एवं पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रख कर समय - समय पर विशेष अभियान चलाकर इनकी चेकिंग करने कहा गया। 
 
BSUP Colony एवं Slum इलाक़े में पुलिसिंग को बढ़ाने लोगों को अपराध छोड़ नशामुक्ति की ओर प्रेरित करने काम करने के लिए निर्देशित किया 
व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन पर बेहतर कार्य कर शांति पूर्ण तरीके से व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन को संपादित करने के भी निर्देश दिये गये।

अन्य पोस्ट