ताजा खबर

बिहार चुनावः मुकेश सहनी ने महागठबंधन की हार स्वीकार की, बताई ये वजह
14-Nov-2025 6:53 PM
बिहार चुनावः मुकेश सहनी ने महागठबंधन की हार स्वीकार की, बताई ये वजह

बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की सहयोगी पार्टी वीआईपी के मुकेश सहनी ने हार स्वीकार की है.

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हम इस जनादेश को स्वीकार करते हैं और जो जीते हैं-एनडीए, उनको मैं बधाई देता हूं. माताओं-बहनों का वोट एनडीए के पक्ष में गिरा है, जिसके कारण उनकी इतनी बड़ी जीत हो रही है."

"मैं जनादेश का सम्मान करते हुए इसे (हार) स्वीकार करता हूं. आने वाले समय में हम और मंथन करेंगे कि विफल होने का क्या कारण है."

इस चुनाव के रुझानों में एनडीए पूर्ण बहुमत की ओर जाती दिख रही है.

एनडीए 203 सीटों पर आगे है जबकि महागठबंधन 34 सीटों पर आगे है.

वीआईपी का कोई भी उम्मीदवार किसी भी सीट पर आगे नहीं है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट