ताजा खबर

कंपोजिट बिल्डिंग में 6 महीने से बंद एक लिफ्ट शुरू, दूसरी के लिए समय मिला
14-Nov-2025 12:31 PM
कंपोजिट बिल्डिंग में 6 महीने से बंद एक लिफ्ट शुरू, दूसरी के लिए समय मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 14 नवंबर। बिलासपुर की नई कंपोजिट बिल्डिंग में पिछले छह महीनों से लिफ्ट खराब होने के मामले में हाईकोर्ट के संज्ञान व नोटिस के बाद कार्रवाई हुई है।

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में गुरुवार को पीडब्ल्यूडी सचिव ने हलफनामा पेश कर बताया कि यहां नई लिफ्ट चालू कर दी गई है, जबकि पुरानी लिफ्ट को सही करने के लिए 15 दिन का समय चाहिए। अदालत ने शासन को यह समय देते हुए अगली सुनवाई की तारीख 27 नवंबर तय कर दी है। दिव्यांग कर्मचारियों और आम लोगों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लिया था।

मालूम हो कि इस कंपोजिट बिल्डिंग में 22 विभागों के कार्यालय संचालित होते हैं। हर दिन लगभग 250 कर्मचारी और उतनी ही संख्या में बाहर से आने वाले लोग यहां आते-जाते हैं।

लिफ्ट बंद रहने के कारण विशेष रूप से दिव्यांग कर्मियों को सीढ़ियां चढ़ने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसी स्थिति को देखते हुए चीफ जस्टिस ने शासन से जवाब तलब किया। अदालत ने शासन को निर्देश दिया है कि 27 नवंबर को पुरानी लिफ्ट की मरम्मत और संचालन को लेकर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें।


अन्य पोस्ट