ताजा खबर

जम्मू-कश्मीर: नगरोटा उपचुनाव में भाजपा की देवयानी राणा आगे, नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार पीछे
14-Nov-2025 10:28 AM
जम्मू-कश्मीर: नगरोटा उपचुनाव में भाजपा की देवयानी राणा आगे, नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार पीछे

जम्मू, 14 नवंबर। जम्मू जिले के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार देवयानी राणा आगे हैं जबकि सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं।

राणा का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार और जिला विकास परिषद की मौजूदा सदस्य शमीम बेगम और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के उम्मीदवार हर्ष देव सिंह से है। सिंह राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और रामनगर से तीन बार के विधायक हैं।

इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मतगणना के मद्देनजर जम्मू मे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना गांधी नगर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेमिनार हॉल में की जा रही है, जहां 23 टेबल लगाए गए हैं।

अंतिम परिणाम शुक्रवार दोपहर तक आने की उम्मीद है।

नगरोटा में मंगलवार को मतदान हुआ था और 75 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

देवयानी राणा पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी हैं, जिनके निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है। उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी। पिछले साल उनका निधन हो गया था। (भाषा)


अन्य पोस्ट