ताजा खबर

बिरनपुर हिंसा, धाराएं बढ़ाने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई 19 को
13-Nov-2025 8:11 PM
बिरनपुर हिंसा, धाराएं बढ़ाने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई 19 को

रायपुर, 13 नवंबर।  बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में 8 अप्रैल 2023 को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में ढाई साल बाद स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई।सीबीआई ने कोर्ट में धारा बढ़ाने का आवेदन लगाया था. कोर्ट में आज दोनों पक्षों के आवेदन पर बहस हुई।सीबीआई वकील ने कहा, 6 नए आरोपियों के नाम आने के बाद कई नए तथ्य सामने आए हैं, इसलिए धारा बढ़ाई जाए। वहीं बचाव पक्ष ने कहा, धारा बढ़ाए जाने का औचित्य ही नहीं है. सीबीआई के आवेदन पर अब 19 नवंबर को फैसला होगा‌। 

30 सितंबर 25 को दाखिल सीबीआई की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है।एजेंसी ने स्पष्ट किया कि यह राजनीतिक साजिश नहीं थी, जैसा कि विपक्ष दावा करता रहा है।चार्जशीट में पूर्व विधायक अंजोर यदु का नाम भी नहीं है, जबकि ईश्वर साहू लगातार उनकी भूमिका पर सवाल उठाते रहे। अप्रैल 2024 में सीबीआई टीम ने बिरनपुर का दौरा कर नई जांच शुरू की थी।


अन्य पोस्ट