ताजा खबर

कंपनी की इंकम के 15 लाख गबन कर छमाह से फरार मैनेजर अब जेल गया
13-Nov-2025 7:18 PM
कंपनी की इंकम के 15 लाख गबन कर छमाह से फरार मैनेजर अब जेल गया

अपनी कंपनी बनाकर रकम ट्रांसफर करता रहा 

रायपुर, 13 नवंबर। अपनी ही कंपनी से 15 लाख रुपए गबन कर छह महीने से फरार संदीप कुमार कश्यप आखिरकार पकड़ में आ गया। वह कंपनी में मैनेजर था ‌।

रमेश कुमार 43 वर्ष दुबे कालोनी काम्प्लेक्स रेल्वे स्टेशन रोड़ उरकुरा ने थाना 17 म‌ई को थाना खमतराई में रायपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया  था। पुलिस के अनुसार उनकी कपंनी भूटानी इंटरनेशनल प्राईवेट लि०मि० का मेन ब्रांच दिल्ली 295 संत नगर ईस्ट ऑफ कैलाश न्यू दिल्ली 65 में स्थित है। उनकी एम.एस भूटानी कंपनी द्वारा स्वच्छता एवं हाईजीन क्षेत्र में सम्पूर्ण समाधान प्रदान करने का व्यवसाय करता है। साथ ही कंपनी द्वारा पोर्टेबल और मोबाईल शौचालयों का संचालन कर पूरे भारत में विभिन्न सरकारी निकायों, इवेंट एजेसियो कोपरेटिव संस्थाओं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में अस्थायी रूप से स्वच्छता ढांचे की सेवा प्रदान करते है। एम.एस. भूटानी इंटरनेशनल प्रा०लि० का एक ब्रांच रायपुर उरकुरा गोवर्धन नगर में भी है। यहां  संदीप कुमार कश्यप वर्ष 2021 में दिल्ली ब्रांच से रायपुर ब्रांच में आकर मैनेजर था। म‌ई में संदीप कुमार कश्यप के द्वारा अपने कार्य के दौरान भूटानी कम्पनी से जो भी माल बिकता उसका किसी प्रकार से कोई बिल आदि का उल्लेख  नहीं करता और पैसों की हेराफेरी करने लगा था। उनके द्वारा जो भी माल विक्रय किया जाता था उसका पेमेंट ग्राहकों से सीधा अपने बैंक अकांउट पर पेटीएम व अन्य साधनों से ऑनलाईन लिया करता था,  उक्त राशि को कंपनी के खाता में जमा न कर स्वयं का कंपनी संचालन करने लगा। इससे भूटानी कंपनी को आर्थिक हानि होने लगी ।इस तरह सेसंदीप कुमार कश्यप कुल  15 लाख रूपये का माल भूटानी इंटरनेशनल कंपनी का विभिन्न ग्राहकों के पास विक्रय कर राशि कंपनी में जमा न कर  स्वयं की कंपनी संचालन में उपयोग कर अमानत में खयानत कर कंपनी छोड़कर फरार हो गया।  छमाह से फरारी के बाद उसके कल कैलाश नगर बीरगांव  में होने की सूचना पर  पकड़ा गया। संदीप ने  गबन स्वीकार किया। उसे  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी संदीप कुमार कश्यप 40  सरधना बस स्टैण्ड के पास कहारान मोहल्ला थाना सरधना जिला मेरठ (उ.प्र.) हाल पता भूटानी इंटरनेशनल प्रा०लि० उरकुरा रायपुर।


अन्य पोस्ट